मुरलीगंज(संवावदाता चंचल कुमार) – 2 अक्टूबर गांधीजी 150वे जयंती के मौके पर आज मुरलीगंज में बलदेव लक्ष्मी इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय प्रधान डॉ रूद्रधर झा नवल के अगुवाई में प्रभात फेरी निकाली गई एवं भाषण प्रतियोगिता का किया गया आज सुबह 8:00 बजे बलदेव लक्ष्मी इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक कर्मियों द्वारा प्रभात फेरी मुरलीगंज शहर के बीएल हाई स्कूल से निकल कर दुर्गा स्थान से जयरामपुर चौक, काशीपुर ,गोल बाजार ,हरिद्वार चौक मुरलीगंज, हॉट रोड़ से होते हुए मिडिल स्कूल चौक दुर्गा स्थान चौक होते हुए विद्यालय पहुंचे । प्रभात फेरी कार्यक्रम में बीएल हाई स्कूल के एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया छात्रों द्वारा “राष्ट्र पित्रे नमो नमः” एवं “आज क्या है गांधी जयंती” “पूज्य बापू अमर रहे” साथ ही बच्चों ने “रघुपति राघव राजा राम” के धुन पर शहर में परिभ्रमण किया । साथ ही विद्यालय पहुंचकर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही ऋचा कुमारी ,द्वितीय स्थान पर मोना कुमारी,
तृतीय स्थान पर आरुषि कर्ण संगीत में प्रथम स्थान पर प्रथम गिरिधर कुमार द्वितीय प्रतिभा कुमारी तृतीय रूबी कुमारी
कविता में प्रथम देवराज कुमार तथा द्वितीय स्थान सिंपी कुमारी नुक्कड़ नाटक में प्रथम रुचि कुमारी, सोनाली कुमारी, सृष्टि कुमारी, लड़के ने प्रियांशु कुमार, धीरज कुमार आशीष सोनी युवराज कुमार, किशन कुमार, आदि नुक्कड़ नाटक पुरस्कार प्राप्त किए विद्यालय परिवार के शिक्षक इस कार्यक्रम में नित्यानंद मंडल ,श्री जयशंकर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद मंडल, डॉ आशीष कुमार, रजनीश कुमार, सदानंद यादव, शम्स परवेज ,शम्मी मोहम्मद ,दाऊद अली, डॉ अरुण कुमार कविता, नंदिनी ,मंजू कुमारी, डॉ उपेंद्र कुमार, आकांक्षा ,नीलू रानी एनसीसी पदाधिकारी दुर्गा नंद प्रसाद।
वहीं आदर्श मध्य विद्यालय मुरलीगंज के छात्र-छात्राओं ने दी प्रभात फेरी निकाली जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः विद्यालय आकर समाप्त। updated by gaurav gupta

loading...