गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – पूर्व मध्य रेलवे के पं दिन दयाल उपाध्याय रेलवे डिवीजन मे पूर्व मध्य रेल के पदाधिकारियों के साथ साथ आज अहम बैठक हुई जिसमें गया सांसद हरी मांझी भी अपने श्रेत्र की रेलवे स्टेशन और गया रेलवे स्टेशन से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा किए और कई बाते भी रखी गई।

भारत सरकार रेलवे मंत्रालय ने गया स्टेशन के विकास के लिए १२८.३६ करोड़,रेल लाइन आदी विस्तार के लिए १२५१०.२८ करोड रुपए स्वीकृत किया गया है जिसमें नया प्लेटफार्म और नया ओवरब्रीज का निर्माण,नया वाशींग पीट,नया फुटओवर ब्रीज, डीलक्स शौचालय,डेल्हा छोर पर सेकंड इंट्री,दिव्यांगजनो के लिए शोचालय आदी का निर्माण किया जाएगा और रेलवे लाइन का विस्तार किया जाएगा जो बौधगया होकर चतरा होते हुए नटेशर जाऐगा और एक गया से डाल्टेनगंज भायख रफिगंज होते हुए जाऐगा। इसके लिए गया सांसद हरी मांझी ने भारत सरकार के केन्द्रीय रेल मंत्री पियुष गोयल जी को आभार व्यक्त किया है। updated by gaurav gupta

loading...