गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – भूटान के हिज होलीनेस एवं प्रतिनिधि मंडल के आगमन की तैयारी को लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बोधगया में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह एवं भूटान के एम्बेसडर मेजर जनरल वेशतोप नामग्याल की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई इस बैठक में सुरक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया एवम गौरतलब है कि कल 9 नवम्बर पूर्वाह्न 10:00 बजे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर हिज होलीनेस ऑफ़ भूटान का आगमन होगा और वे राजगीर के लिए जाएंगे और फिर 19 नवंबर को उनका आगमन बोधगया में होगा और उसके उपरांत वह यहां रहेंगे और उनके रहने के दौरान की सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए गहन विचार विमर्श किया गया है और उल्लेखनीय है कि 9 से 23 नवंबर तक का भारत भ्रमण के साथ बिहार खासकर के बोधगया, राजगीर और नालंदा का भ्रमण भारत और भूटान के बीच कूटनीतिक संबंध के 50वे वर्ष में गोल्डन जुबली मनाए जाने के अवसर पर किया जा रहा है हिज होलीनेस के साथ 38 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल भी यहां आ रहा है और इस अवसर पर 11 नवंबर को राजगीर में भूटानी मंदिर के निर्माण का आधारशिला भी रखी जाएगी और हिज होलीनेस ऑफ भूटान इस अवसर पर 12 नवंबर को राजगीर में एक लौंग प्रेयर भी करेंगे और हिज होलीनेस भूटान के सेंट्रल मोनिस्टिक बॉडी के प्रमुख हैं जिनका प्रोटोकॉल हेड ऑफ स्टेट के बराबर माना जाता है इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा,अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन के निदेशक दिलीप कुमार, बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे,अनुमंडल पदाधिकारी सदर,वरीय उप समाहर्ता जिला नजारत,वरीय उप समाहर्ता इस्तियाक अजमल, जिला परिवहन पदाधिकारी, सीआईएसएफ के सीएल वर्मा मौजूद थे औरबिहार सरकार की तरफ से हिज होलीनेस का स्वागत कल माननीय कृषि मंत्री द्वारा किया जाएगा।updated by gaurav gupta

loading...