मधेपुरा – जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत खुशरूपट्टी गांव का स्कूल भवनविहीन है । सूचना अनुसार गंगापुर पंचायत के खुशरूपट्टी के वार्ड नंबर दो में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवनविहीन है।इस स्कूल में मात्र दो कमरे है और विद्यार्थियों की संख्या लगभग तीन सौ से ऊपर है ।स्कूल के प्रधानाध्यापिका श्रीमति माला देवी का कहना है कि सरकार ने बहुत कम रुपया दिया है भवन निर्माण के लिए और बजट बहुत ज्यादा हो रहा है इसलिए भवन का निर्माण नही किया जा रहा है।वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि प्रखंड मुख्यालय के अंतर्गत जितने विद्यालय है सभी को एक समान मद में राशि उपलब्ध कराई गई है सभी जगह का स्कूल बनकर तैयार है और एक हमारा गांव है जहाँ पर्याप्त मद में राशि नही है ।ग्रामीणों का कहना है कि इस विषय में शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा को भी आवेदन दिया गया लेकिन कोई पहल नही हुआ । भवन के बिना इस गांव के बच्चे दूसरे गांव के स्कूल जाते है पढ़ने के लिए । वालंटियर सदस्य चंदशेखर झा मधेपुरा, updated by gaurav gupta

loading...