गया- खुले में शोच मुक्त बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
गया के जिला ग्रामीण विकास अभिकरण तथा जिला जल एवं स्वच्छता समिति, गया द्वारा बैठक-सह-कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद,गया के सभागार में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में किया गया है इस बैठक का मुख्य उद्देश्य खुले में शौच से मुक्त ओडीएफ करने हेतु गया सदर अनुमंडल के सभी प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक की गई है जिलाधिकारी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में जारी खुले में शौच से मुक्त अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए जन आंदोलन की जरूरत है, जिसमें जनप्रतिनिधियों को तय समय-सीमा में पंचायत को ओडीएफ बनाने के लिए संकल्पित होना है साथ ही पंचायतों में कोई वार्ड ५०% तक शौचालय से आच्छादित हो जाएंगे,उन्हें शौचालय निर्माण हेतु मिलने वाला प्रोत्साहन राशि अविलंब दिया जाएगा और बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जो पंचायत २ अक्टूबर २०१८के पूर्व ओडीएफ का उत्सव मनाएगी,उसमें में वे स्वयं और जिले की पूरी टीम शामिल होगी, तथा ऐसे पंचायतों में विकास कार्यों में गति देने के लिए खुले में शौच मुक्त के पुरस्कार स्वरूप ६० से ७० लाख रुपए दिए जाएंगे। लेकिन यह घोषणा २ अक्टूबर २०१८ के पूर्व ओडीएफ होनेवाले पंचायत पर ही मान्य होगा और जिला पदाधिकारी ने बैठक में आए हुए प्रतिनिधियों को बॉलीवुड की एक फिल्म ‘टॉयलेट,एक प्रेम कथा’ देखने का सुझाव दिया है उप विकास आयुक्त,गया श्री किशोरी चौधरी ने जिले को ओडीएफ करने के लिए मॉर्निंग/इवनिंग फॉलोअप एवं निरंतर रात्रि चौपाल करने का आदेश दिया, तथा निदेशक,डीआरडीए श्री संतोष कुमार ने जिले में जारी ओडीएफ अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु कार्यशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी शौचालय निर्माण कार्य के लिए आवश्यक सुझाव मांगा है इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी,निदेशक, डीआरडीए श्री संतोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी,नगर एवं जिला जल एवं स्वच्छता समिति कार्यालय से श्री विश्वजीत कुमार सिंह उपस्थित थे। रिपोर्ट – धीरज गुप्ता updated gaurav gupta

loading...