कांडी(झारखंड) – प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-गुलाम समदानी के आदेशानुसार प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी कांडी के निर्देशानुसार प्राथमिक विद्यालय बेलोपाती जो कि विलय के बाद भवन खाली था।दिनांक-9/8/18 से आंगनबाड़ी केंद्र बेलोपाती का संचालन शुरू कर दिया गया है।

विडियो -गुलाम समदानी का कहना है कि जिस गांव में आंगनबाड़ी भवन नही है ऑर अगर उस गांव का स्कूल अन्य स्कूल या दुसरे गांव में हो गया है तो आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे उसी स्कूल में पढ़ेंगे । इस प्रकार से आंगनबाड़ी का भवन नही बनाना पड़ेगा । इससे झारखंड सरकार को काफी पैसा खर्च होने से बचेगा । मौके पर-प्राथमिक विद्यालय बेलोपाती की प्रधानाध्यापिका-गीता कुमारी,कुशहा स्कूल के प्रधानाध्यापक-प्रभात रंजन सिंह,वार्ड सदस्य-सिमा देवी,सेविका-अंजू देवी,सहायिका-प्रभा देवी के साथ-साथ सत्येंद्र मिश्रा, जित्येन्द्र राम,गोपाल मिश्रा, भारद्वाज मिश्रा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।संवाददाता-विवेक चौबे updated by gaurav gupta

loading...