मऊरानीपुर (झाँसी) – कोतवाली मऊरानीपुर के द्वारा पीडिता को न्याय न दिलाने की जगह उसका मामला पंजीकृत न करने से चर्चा का विषय बना हुआ था। जिसमें मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी से पीडित परिवार के लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ था। जिसकी खबर जैसे ही जनता यूनियन एवं अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर सम्वाद्दाता के संज्ञान में आयी थी। तो पूरी खबर पीडित परिवार से जानते हुये पीडिता की परेशानी को जनता यूनियन समाचार पत्र एवं अनुभवी आँखें न्यूज में 25 अक्टूबर को प्रकाशित किया गया था। जिसके चलते पीडित महिला को कोतवाली मऊरानीपुर से न्याय मिला और उसका 31 अक्टूबर को कोतवाली मऊरानीपुर में मामला पंजीकृत किया गया। विवरण में शान्ती देवी पत्नी रमेश चन्द्र निवासी गोपालगंज ने कोतवाली प्रभारी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया था कि नीलम पत्नी हेमन्त, स्नेहा पत्नी आकाश, सूरज पुत्र भगवत चन्द्र , हेमन्त पुत्र रमेश चन्द्र निवासी गोपालगंज मऊरानीपुर, रोहित पुत्र धर्मेन्द्र निवासी पैतपुरा चंदेरा टीकमगढ म. प्र. के द्वारा 18 अक्टूबर को शाम लगभग 6 बजकर 30 मिनट पर प्रार्थिनी जब अपने घर में काम कर रही थी तब ये लोग दबंगी दिखाने उसके घर में घुस आये थे और जबरदस्ती उसके घर में घुसते हुये कहने लगे थे कि तुम लोग बहुत शिकायत करती हो तुम्हें जान से ही मार दे रहे सो तुम लोग अच्छे से शिकायत कर लेना कहते हुये प्रार्थिनी का गला दबाकर लाठी डन्डों से मारपीट करने लगे थे। इतना ही नही गाली गलौच के साथ जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी। प्राथिर्नी ने कोतवाली पुलिस से कठिन से कठिन कानूनी कार्यवाही करने की माँग की। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामला धारा 147, 452, 325, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत पंजीकृत कर लिया। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुरupdated by gaurav gupta

loading...