मुरलीगंज (संवावदाता चंचल कुमार) – बिहार सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत चल रहे आर्थिक हल युवाओं को बल में बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम कर चुके दिसंबर बैच के 120 लर्नर के बीच सर्टिफिकेट युथ लिंक

फाउंडेशन केवाईपी केंद्र शंकरपुर के द्वारा वितरण किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में थानाध्यक्ष प्रशुन्नजय कुमार, जिला स्किल मैनेजर राहुल कुमार द्वारा छात्र एवं छात्राओं के बीच सर्टिफिकेट दिया गया।एवं नए बैच के लर्नर को बुक प्रदान किया गया।मौके पर जिला स्किल मैनेजर राहुल कुमार मिश्रा ने बताया कि इस केवाईपी के माध्यम से बच्चें आत्मनिर्भर होकर रोजगार पा रहे है।एवं कुशल युवा कार्यक्रम के माध्यम से हर क्षेत्रों में अपने आप को रख पा रहे है।युथ लिंक फाउंडेशन के डायरेक्टर विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि कुशल युवा कार्यक्रम बिहार के बच्चों के लिए आत्म विश्वास एवं आत्मनिर्भर होने का एक अच्छा मौका मिला है ।एड केवाईपी के तीनों कोर्स के माध्यम से कंप्यूटर के स्मार्ट उपयोग, कुशल व्यवहार ,लैंग्वेज स्किल सीखना और कही भी आत्म विश्वास के साथ इंटरव्यू में खुद को तैयार करता है।रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए खुद को एक कदम आगे रखता है।मौके पर युथ लिंक फाउंडेशन के सेंटर कोऑर्डिनेटर विक्की कुमार,लर्नर फेसिलेटर अजय कुमार,प्रीति कुमारी,सतीश कुमार,मुकेश कुमार,व्यवस्थापक सत्रुघ्न सिंह समेत दर्जनों छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...