गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – केन्द्रीय विद्यालय क्र.1गया में शिक्षक दिवस के सुअवसर पर शिक्षकों व शिक्षक दिवस के महत्त्व को प्रतिपादित करने हेतु 5 सितम्बर2018 को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

किया गया और कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य महोदय द्वारा डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया और समस्त शिक्षकों द्वारा पुष्प अर्पित कर नमन किया गया और तत्पश्चात माननीय प्रधान मंत्री और माननीय आयुक्त महोदय द्वारा प्राप्त सन्देश को प्राचार्य महोदय द्वारा सभी शिक्षकों के मध्य संचारित किया गया और शिक्षक दिवस के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया है सभी शिक्षकों के प्रति सम्मान और

आदर प्रदर्शित करते हुए कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्र –छात्राओं द्वारा अत्यंत सुनियोजित ढंग से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अत्यंत आकर्षक प्रस्तुति की गयी और शिक्षकों को सम्मानित किया गया और कार्यक्रम में शिक्षक के महत्त्व को बताते हुए भाषण,काव्य –पाठ,गणेश वंदना,नृत्य व संगीत की प्रस्तुति की गयी और प्राचार्य महोदय और उपप्राचार्य महोदय द्वारा आशीर्वचन दिया गया है कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा छात्राध्यापक की भूमिका का निर्वहन किया गया और इन छात्राध्यापकों ने कक्षा दसवीं तक की कक्षाओं में अध्यापन का कार्य अत्यंत गंभीरता पूर्वक किया है सभी छात्र-छात्राओं ने प्रत्येक कक्षाओं को व्यवस्थित रूप से संचालित किया और एक शिक्षक के सम्मुख आने वाली कठिनाइयों व बाधाओं से परिचित होने के साथ साथ एक जिम्मेदारव्यक्तित्व का परिचय दिया गया है शिक्षकों द्वारा उनकी प्रत्येक कक्षा का निरीक्षण किया गया और उन्हें अंक प्रदान किये गए हैं इस अवसर पर छात्रों और अध्यापको के बीच मैच भी आयोजित किया गया जिसमें विजेता शिक्षकगण रहें है इसके साथ ही स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत “ग्रीन स्कूल ड्राइव” के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमें प्राचार्य महोदय, शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया व अनुपयोगी सामग्रियों का निस्तारण किया गया जन सूचना संपर्क अधिकारी नवीन कुमार झा।updated by gaurav gupta

loading...