गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन हो गया है 59 वर्ष के अनंत कुमार कैंसर से जूझ रहे थे और उन्होंने बेंगलुरु में सोमवार को आखिरी सांस ली भाजपा नेता अनंत कुमार साल 1996 से दक्षिणी बेंगलुरु का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते थे उनके पास दो महत्वपूर्ण मंत्रालय थे और वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कद्दावर मंत्रियों में से एक थे और अनंत कुमार के निधन पर जिलाअध्यक्ष धनराज शर्मा ने दुख व्यक्त किया है अनंत कुमार के निधन की खबर से गया जिला भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है कैंसर से लड़ रहे थे अनंत कुमार अपनी पार्टी के लिए दक्षिण भारत की राजनीति में मजबूती से लड़ने वाले अनंत कुमार कैंसर से हार गए और अनंत कुमार बेंगलुरु के बासवानागुड़ी में श्री शंकर कैंसर अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे और हाल ही में वे लंदन से वापस लौटे थे।सांसद हरी मांझी और जिलाअध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि अपने सांसद और केबिनेट मंत्री सहयोगी अनंत कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि कुमार एक बेहतरीन राजनेता थे उन्होंने युवा अवस्था से ही सार्वजनिक जीवन में आकर समाज की सेवा कि है उन्हें उनके अच्छे कार्यों के कारण हमेशा याद किया जाएगा और विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि मैंने उनकी पत्नी डॉ. तेजस्विनी से बात की है और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं स्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन पर गहरी शोक संवेदना जताई है और अपने शोक संदेश में कहा है की एक नेता के रूप में यह बड़ी क्षति है और खासतौर से कर्नाटक के लोगों के लिए एक बड़ी त्रासदी है मेरी उनके परिवार, साथियों और उनसे जुड़े अनगिनत लोगों के साथ संवेदनाएं हैं।इस शोक व्यक्त करने वाले मे प्रशांत कुमार, राकेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल स्वामी,ललिता सिंह,श्यामा रानी,कमलेश सिंह,रुपेश कुमारउपाध्याक्ष,अनुज शर्मा, योगेश कुमार, श्रीकांत शरन,कमल सिन्हा,आदी। updated by gaurav gupta

loading...