गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – केन्द्रीय विद्यालय मे स्वस्थय भारत स्वस्थय जीवन पर वधु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया और इस शिविर में विद्यलाय के सम्पूर्ण कर्मचारियों ने अपना-अपना स्वास्थ प्रशिक्षण करवाया और विद्यलाय के प्राचार्य अंजनी कुमार ने

कार्यक्रम के शुरुआत में कहा की यह भी सत्य है कि हमारा अच्छा स्वास्थ,हमारे जीवन में पल पल हमारी मदद करता है और हमे ऊर्जावान बना कर और उन्होंने कहा स्वथ्य जीवन जीना आसान नहीं होता इसके लिए नियमित रूप से व्यायाम व चिकित्सकीय जाँच समय-समय पर करानी होगी और शिविर के दौरान कर्मचारियों महिला,पुरुष को बी एम आई टेस्ट,600मीटर से 1200मीटर रेस,ज़िक ज़ैक रेस के अलावे कुछ योगा कराए गए और साथ ही गेम्स कोच के द्वारा सारे शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया ताकि वो बच्चों के स्वास्थ की जाँच कर सकें और शिविर के समापन में विद्यलाय के जनसूचना

अधिकारी नवीन कुमार झा ने इस कार्यक्रम को सफल व लाभदयक बताया है और अन्त में उन्होंने कहा अच्छे स्वास्थ्य का नाश होना हमारे सभी खुशियों के नाश का कारण बनता है इस शिविर को सफल बनाने में गेम्स शिक्षक दिनेशश कुमार,गेम्स कोच विवेकानंद सुरदीप कुमार,योग शिक्षक पवन कुमार तथा अवनीश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है इसकी जानकारी नवीन कुमार झा,जनसूचना अधिकारी ने बताया।updated by gaurav gupta

loading...