बेगुसराय(चेरिया बरियारपुर) – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेरिया बरियारपुर में प्रखण्ड के सभी आशा के साथ एक दिविशिय उन्नमुखीकरण की कार्यशाला आयोजित की गई ,जिस में प्रखण्ड विकास

पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर ने आशा से वर्तमान में चल रहे खुले में शौच मुक्त अभियान के बारे में जानकारी दी और उन्हें सहयोग करने की बात कही ।
2 अक्टूबर को समूचा बेगुसराय जिला खुले में शौच मुक्त घोषित होना है।इसमे सब का सहयोग जरूरी है।
इसके साथ ही पोषण माह हर घर त्योहार के अन्तर्गत आज सभी स्वसाथ कर्मी को प्रभारी चिकित्सा प्रभारी कर्पूरी प्रसाद द्वारा शफथ दिलाई गई ।
अपने प्रखण्ड क्षेत्र को कुपोषण मुक्त करना है।
घर घर यह संदेश पहुचाना है, की सात रंग के भोज्य सामग्री में से कम से कम पांच रंग अपने प्रतिदिन के भोजन में शामिल करें और कुपोषण से दूर रहे।
उन्हें जानकारी हर घर पहुचाना है कि किस तरह अगर हम कुपोषण के शिकार हो गये तो हमे जिंदगी में क्या क्या परेशानी होगी। छात्र ओर छत्राओं को रक्ताल्पता के बारे में जानकारी देनी है ।सरकार द्वारा दी जा रही आयरण कि गोली के बारे में जानकारी भी देना है ।
इस अवसर पे बीचम सत्यदर्शी कुमार, परिमल फाउंडेशन के बी टी ओ दीपक मिश्रा, राकी कुमार, शुभकर झा ,सहित सभी आशा और एनम मौजूद थी।रिपोर्ट – गौरव गुप्ता बिहार डेस्क, अनुभवी आँखे न्यूज

loading...