कांडी(संवाददता-विवेक चौबे) – प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-ढाबरिया में अवस्थित बिद्यालय के प्रांगण में किसान संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पुष्प रंजन की अध्यक्षता में किसान दिवस के अवसर पर महासम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में किसान उपस्थित होकर उनकी बातों को श्रवन किए।पुष्प रंजन ने वर्तमान सरकार के बारे में कहा कि किसानों को चिन्हित कर किसान कार्ड बनाया जाए। किसानों का नील गायों के द्वारा जो फसल बर्बाद हो रहा है ,उसे बचाने का प्रबंध किया जाए। किसान दिवस के अवसर पर किसानों को छुट्टी दिया जाए।साथ ही कहा कि किसानों की हालत को देखते हुए उनके ऋण को माफ किया जाए। हर एक किसानों को सिंचाई की सुविधा दिया जाए। 20 घंटे तक का बिजली बिल मुफ्त किया जाए। सरकार के द्वारा जो प्रति एकड़ ₹5000 की राशि घोषित किया गया है,उसे बढ़ाकर ₹20000 प्रति एकड़ किया जाए। साग- सब्जी एवं दूध को सुरक्षित रखने के लिए सभी प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज बनवाया जाए एवं किसान के बच्चों को पढ़ने के लिए सभी प्राइवेट स्कूलों में 50% सीट रिजर्व किया जाए। किसान के बच्चियों के शादी के लिए ₹200000 दिया जाए एवं किसानों के हित में आने वाले कृषि उपकरण यंत्र जैसे -ट्रैक्टर, थ्रेसर ,रोटावेटर ट्रॉली, हार्वेस्टर एवं खाद बीज निशुल्क दिया जाए। ऐसे कई प्रकार के योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा।साथ ही कहा कि मैं चुनाव को लेकर के नहीं मैं सभी किसान भाइयों को जागृत करने के लिए सभी गांव में गोष्ठी का आयोजन करूंगा।मौके पर- मनोज पहाड़िया के साथ साथ कई गणमान्य एवं काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...