मऊरानीपुर (झाँसी) – काशीराम आवास कॉलोनी को बने कुछ वर्ष हो गये लेकिन अभी तक यहाँ पर पार्क नही बनाया गया। कॉलोनी में रहने वाले लोगों की माँग है कि कॉलोनी में बने 504 मकानों के बीच एक सुन्दर पार्क बनना चाहिये । जो अभी तक न बनाया गया है। और पार्क के साथ ही कॉलोनी के निवासियों ने पीने के लिये जल व सुरक्षित रहने के लिये सुरक्षा हेतु पुलिस चौकी एंव विधुत की भी कुछ दिन पहले माँग की थी। जिस पर अभी तक इस समस्या में कुछ भी अमल में न लाया गया । इस प्रकार से कॉलोनी के लोगों को सुविधायें न मिलने पर कॉलोनी के निवासियों ने आक्रोश जताया है, और कॉलोनी से अपने- अपने बिस्तर बोरी बाँधकर किराये के मकानों में रहने की भी सोच चुके है । कॉलोनीवासी उच्चाधिकारियों को भी इस सम्बन्ध में काफी बार अवगत करा चुके है। इसके बाद भी अभी तक इस पर कोई भी अमल नही लिया गया। कॉलोनी में कुछ आवास तो बिना रजिस्ट्री के हडपे लोग है जो आवास इंचार्ज व नगर पालिका के माध्यम से दिलवाये गये है। जब कोई अधिकारी वहाँ जाता है तो उससे कह दिया जाता है कि चेयरमैन साहब ने दिया है तो हकीकत में इसकी जाँच शीघ्र से शीघ्र संघन रुप से होनी चाहिये, और अराजक आवास पर कब्जा किये हुये लोगों को शीघ्र से शीघ्र इस प्रकार के लोगो से आवास खाली कराये जाये । इस प्रकार के व्यक्ति ही शाम ढलते ही आवास को रंगलीला मैदान बनाये हुये है । 504 मकानों में 10 से 15 मकानों में इस प्रकार के कार्य किये जा रहे है। इस पर पुलिस प्रशासन के साथ कॉलोनी सम्बन्धित उच्चाधिकारियो का ध्यान अति शीघ्र रुप में कराया गया है। रिपोर्ट_सौरभ भागव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।

loading...