कांडी(संवाददता-विवेक चौबे) – – प्रखंड के घटहुआं कला के विद्यालय के साथ सभी स्कूलों के सरकारी शिक्षकों ने बुधवार को काला बीला लगा कर शिक्षण कार्य किया। वहीं संघ के कांडी प्रखण्ड सचिव-शंभू शरण ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में पारा शिक्षकों पर सरकार के दमनात्मक कार्रवाई ,उनकी मांगों पर सरकार की संवेदनहीनता एवं प्रदेश के सरकारी शिक्षकों के साथ मुख्य सचिव की वार्ता के दौरान दिए गए आश्वासन को लागू नहीं किए जाने के विरोध में संघ द्वारा दिनांक 28 एवं 29 नवंबर को काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य करने एवं 13 एवं 14 दिसंबर को मुख्य सचिव झारखंड सरकार का घेराव एवं धरना- प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। आप सभी साथियों से अनुरोध है कि उपरोक्त कार्यक्रम को अपने जिले में पूरी तरह से सफल बनाने के लिए आप सबों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। आप सबों के बहुमूल्य सहयोग एवं अपार समर्थन के बदौलत ही संघ हमेशा शिक्षकों की लड़ाई सरकार से लड़ने में आगे रहा है । सरकार की वादाखिलाफी एवं शिक्षकों के प्रति किये जा रहे दमनात्मक कार्रवाई से भारी असंतोष है ।इन परिस्थितियों में संघ ने शिक्षकों के सम्मान की सुरक्षा एवं सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद कर आपकी आवाज को बुलंद करने का निर्णय लिया है । इसलिए कंधे से कंधा मिलाकर संगठन के आंदोलन को अपने प्रखंड के विद्यालयों में शत प्रतिशत लागू कराने की चुनौती स्वीकार कर संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए शिक्षक एकता का परिचय दें ।updated by gaurav gupta

loading...