कांडी(संवाददता-विवेक चौबे) –प्रखंड के बजरंगबली मंदिर प्रांगण मे किसान संघर्ष मोर्चा की बैठक केंद्रिय संयोजक- पुष्प रंजन की अध्यक्षता में किया गया । बैठक मे 9 दिसंबर को गढ़वा मे होने वाले किसान अधिकार सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर तैयारीयो का जायजा लिया गया । बैठक को संबोधित करते हुए पुष्प रंजन ने कहा की 9 दिसंबर का कार्यक्रम गढ़वा के किसानों के लिए ऐतिहासिक होगा। इस कार्यक्रम के बाद किसानों के बहुत से योजना जो किसानों तक नहीं पहुंचता था वह पहुंचना प्रारंभ हो जाएगा । एन एस एम के वरिष्ठ नेता – मनोज पहाड़िया ने कहा कि किसानों के लिए गढ़वा जिला में यह पहली लड़ाई होने जा रही है , जहां पर एक तरफ अधिकारियों में किसानों के नाम से डर होगा वहीं दूसरी ओर किसान अपने आप को मजबूत महसूस करेंगे । लक्ष्मण राम ने कहा कि अब किसान आर पार की लड़ाई में लग गए हैं ।वहीं अनिल चौबे ने कहा कि किसानों के लिए अब एक ऐसा संगठन हो गया है ,जो किसानों की समस्या पर लगातार लड़ाई लड़ता रहेगा। भानु गुप्ता ने कहा कि अब किसानों का हक कोई भी दलाल बिचौलिया हजम नहीं कर सकते ।बैठक मे मुख्य रूप से के एस एम से योगेंद्र ऊराँव , बलराम सोनी, मुरली मेहता ,विनोद मेहता ,कोद्दू यादव, गुड्डू मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।updated by gaurav gupta

loading...