वंशीधर नगर (संवावदाता राशिद अनवर) – पेट्रोल-डीजल के दामो में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की ओर से सोमवार को बुलाया गया भारत बंद का वंशीधर नगर में मिला जूला असर रहा। हालाकि बंदी से निपटने के लिये पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी व्यवस्था की गई थी। पुलिस इंस्पेक्टर सत्येन्द्र नारायण के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरंजन कुमार एवं पुलिस के जवान जगह-जगह पर मोर्चा संभाले हुये थे। उधर कांग्रेस के बंद में सभी विपक्षी पार्टीयों ने अपना समर्थन दिया तथा बंदी कराने में शामिल हुये। बंदी में अन्य दिनों की अपेक्षा दुकानें कम खुली, गाड़ियों का परिचालन कम रहा। कांग्रेस व अन्य दलों के नेता वंशीधर नगर स्थित गोसाईबाग के मैदान से लेकर बंद कराते हुये मेनरोड होते हुये हेंहो मोड़ पहुंचे जहां दलबल के साथ पहुंची पुलिस ने सभी नेताओं को गिरफ्तार कर थाना ले लाई। बंद के दौरान नेताओं ने केन्द्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नेताओं ने मोदी सरकार हाय-हाय, रघुवर दास मुर्दाबाद, सरकार की तानाशाही नही चलेगी, गरीबो का पॉकेट मारना बंद करो, पेट्रोल एवं डीजल का दाम कम करो सहित कई अन्य सरकार विरोधी नारे लगाये। नेताआें ने एनएच को जाम करने का प्रयास किया किन्तु पुलिस की मुस्तैदी के कारण सड़क जाम करने में असफल रहे। उस मौके पर कांग्रेस के भवनाथपुर विधानसभा प्रभारी राजेश चौबे ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर उतर आयी है। देश की जनता महंगाई से तंग आ गई है। गरीब किसानों का हाल बेहाल हो गया है। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है आने वाले समय में करारा जबाब देगी।
बंद कराने वालों में कांग्रेस के गढ़वा जिला के वरीय उपाध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे, यूएस चौबे, अभिषेक चौबे, बिट्टू सिंह, साकेत मिश्रा, अरविंद कुमार, प्रिंस चौबे, दिनशंकर चौबे, अरविंद अंसारी, फतेह मोहम्मद, राजद के उमेश शुक्ला, हरिशचंद्र चौबे, झामुमो के निर्मल पासवान समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया। बाद में सभी बंद समर्थकों को रिहा कर दिया गया। updated by gaurav gupta

loading...