कर्नाटक के मुख्यमंत्री के. सिद्धारमैया को अल्पसंख्यकों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने को मुद्दा बनाया है. बीजेपी ने सीधे तौर पर सीएम सिद्धारमैया को हिंदू विरोधी बताया है.कर्नाटक में चुनावी बिसात बिछ चुकी है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.
दरअसल, कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार अल्पसंख्यकों, किसानों और प्रो-कन्नड़ समर्थकों के खिलाफ दंगों के दौरान दायर पुराने आपराधिक केस वापस लेने की तैयारी कर रही है.कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने इस संबंध में पुलिस को सर्कुलर जारी कर जानकारी मांगी है. सर्कुलर में ऐसे केस की डिटेल्स मांगी गई है. गुरुवार को भेजे गए इस सर्कुलर से पहले पिछले दो महीने में सिद्धारमैया सरकार तीन बार ऐसा सर्कुलर पुलिस विभाग को भेज चुकी है.
बीजेपी ने बताया हिंदू विरोधी
कांग्रेस सरकार के इस कदम को कर्नाटक बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बनाया है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि सिद्धारमैया सरकार दंगा फैलाने वाले लोगों के खिलाफ दर्ज केस वापस ले रही है. बीजेपी ने सिद्धारमैया पर हिंदुओं के खिलाफ काम करने का भी आरोप लगाया.

loading...