*बनमनखी,पूर्णियाॅ, NH 107 से विशाल बजरंगबली स्थान से धीमा काझी मलिनियाॅ होते हुए कचहरी बलुआ स्टेट हाईवे तक जाने वाली सड़क में काझी हृदय नगर पंचायत स्थित नगराही धार पर निर्मित लोहे के पुल के नीचे काफी अत्यधिक मात्रा में दोनों

तरफ पत्थलचुड (जलकुम्भी) जमा हो जाने के कारण पुल के नीचे बीच का दो पाया तथा पश्चिम छोर से एक पाया क्षतिग्रस्त हो गया है आपको बता दें कि आशंका है कि अत्यधिक वर्षा होने पर कभी भी पुल डैमेज हो सकता है और लाखों लोगों का आवागमन बाधित हो सकता है।जान माल की हानि का भी संभावना बना हुआ है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री शशि शेखर कुमार ने अनुमंडल प्रशासन और जिला प्रशासन से मांग किया कि समय रहते अविलंब इस पर ध्यान देते हुए आवश्यक कार्यवाही करें।रिपोर्टर गौरव गुप्ता

loading...