कांडी(संवाददता-विवेक चौबे) – सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर सोमवार को एसपी द्विवेदी मॉडल सेंट्रल स्कूल गाड़ा खुर्द के बच्चों ने पिकनिक मनाई। शिक्षकों सहित विद्यालय से पहुंचे सैकड़ों बच्चे खूब जमकर मस्ती किए। सभी ने झरना में स्नान कर देवी- देवताओं की पूजा अर्चना की।भोजन के रूप में पकवान का आनंद लिया।कुछ बच्चे क्रिकेट का भी आनंद लिए।वहीं लड़कियों ने भी बैडमिंटन खेलकर मस्ती की।बच्चों द्वारा पुड़ी -सब्जी व खीर बना खाकर भी मौज मस्ती की गई।मौके पर- उपस्थित विद्यालय के डायरेक्टर- सत्य प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि वे हर वर्ष बच्चों को टूर पर ले जाते हैं।हर वर्ष अलग-अलग जगह पर जाने से बच्चों को नई नई जानकारियां मिलती हैं।साथ ही घूमने से मानसिक विकास के साथ-साथ सृजनशिलता बढ़ती है।मौके पर-शिक्षक शंकर कुमार,शैलेन्द्र कुमार,धीरेन्द्र कुमार,रंजीत कुमार,अजीत ठाकुर, उषा कुमारी,नीरा कुमारी, विद्यार्थी निर्भय दुबे,प्रिंस कुमार,विवेक कुमार, दीपक कुमार,चांदनी कुमारी,रुपा कुमारी,शालु कुमारी,रीया कुमारी,सानिया प्रवीण,शोहेल अख्तर व ड्राईवर रीपु व निर्मल ,दाई -रीना देवी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।updated by gaurav gupta

loading...