गया-गया के ४२ बिहार बटालियन एनसीसी का दस दिवसीय ८ वीं संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर चंदौती स्थित बाजार समिति एनसीसी गान के साथ प्रारंभ हुआहै इसका शुभारंभ करते हुए कैंप कमांडेट लेफ्टिनेंट कर्नल एस एन राय ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि थल सेना कैंप २५ जुलाई से ३ अगस्त तक चलेगा।इससे बिहार झारखंड के बॉयज और गर्ल्स शामिल हो रहे हैं यहां पर इंटरग्रुप कंपटीशन होगा इसमें फायरिंग, टेंट पेगिंग,ऑप्टिकल्स,मैप रीडिंग आदि का टेस्ट लिया जाएगा जो बेस्ट कैडेट होंगे उनको मुख्यालय के लिए चयन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि एनसीसी कोर देश सेवा व अनुशासन का जज्बा पैदा करती है।एनसीसी कैडेटों में नेतृत्व की क्षमता का विकास होता है कैंप में सैन्य गतिविधियों के अलावा सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी और शिविर मे बिहार झारखंड के कैडेट्स शामिल हुए है इस कैंप में करीब ६०० एनसीसी कैडेट व सेना प्रशिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं।इस अवसर पर ३० बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पी.एल.जयराम,कर्नल विनोद गुप्ता,सूबेदार मेजर मदनलाल,सूबेदार मोहनलाल, सूबेदार विजेंद्र सिंह,सूबेदार गुरुंग, बीएचएम अखिलेश कुमार सहित जवान मौजूद रहे है|धीरज गुप्ता की रिपोर्ट updated gaurav gupta

loading...