इनरव्हील क्लब झलक ने जेल में लगाई वैंडिंग मशीन ” महिला उत्थान को समर्पित है इनरव्हील क्लब” अलीगढ़।5 अगस्त। महिलाओं की प्रमुख सामाजिक संस्था इनर व्हील क्लब झलक द्वारा जिला जेल में सजायाफ्ता महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए सैनेटरी पैड वैंडिंग मशीन को रविवार को निःशुल्क समर्पित किया गया। वैंडिंग मशीन का शुभारंभ सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता

गीतांजलि शर्मा व डॉ संगीता सिंह(पत्नी एडीएम सिटी)ने किया। जबकि यूपीएसआईडीए गाजियाबाद की आरएम स्मिता सिंह, सीजीआर नाजिमा मसूद, एफडीए अधिकारी जसप्रीत कोर,आरएसएस की महानगर कार्यवाह डॉ निशा शर्मा ,अर्चना जैन आदि विशिष्ठ अथिति के रूप में मौज़ूद रहीं। कार्यक्रम संयोजक व आई डब्ल्यू सी झलक की अध्यक्ष काजल धीरज ने जेल में बंद महिलाओं व उनके बच्चों को आगे भी सहयोग देने का आश्वासन दिया। वहीं, वरिष्ठ जेल अधीक्षक आलोक सिंह व जेलर राजेश सिंह ने क्लब के कार्यों की सराहना की। अथितियों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत शीतल गुप्ता,चारु चौहान,ममता गुप्ता,पूनम सरकोड़ा,ममता सनी,भारती, आदि ने किया। फ़ोटो कैप्शन:: 1.महिला जेल में वैंडिंग मशीन के शुभारंभ के दौरान अथिति व आइडब्ल्यूसी झलक के पदाधिकारी।

loading...