गया – 29 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गया द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोधगया के साथ मिलकर भारत मिशन इंद्रधनुष शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया इस मिशन के तहत डॉक्टर राजाऊर रहमान अंसारी सशस्त्र सीमा बल उप कमांडेंट चिकित्सक 29 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोधगया द्वारा धनामा टेकुना फार्म एवं आंगनवाडी केंद्र खर्राटी के कुल 18 गर्भवती महिलाओं के बच्चों का टीकाकरण जैसे डिप्थेरिया, टिटनेस पोलियो तपेदिक खसरा आदि किया गया। इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि इस मिशन का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को रोग मुक्त बनाना है और यह भी बताया कि जनता की भलाई है तो इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन सशस्त्र सीमा बल द्वारा समय-समय पर किया जाएगा|धीरज गुप्ता/प्रकाश कुमार updated gaurav gupta

loading...