गया-बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा समिति के कंपार्टमेंटल परीक्षा गया मे भी।

गया बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा १३ जुलाई से २० जुलाई तक दो पालियों में इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा २०१८ का आयोजन किया जा रहा है। गया जिले में इसके लिए दस परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें प्लस टू जिला स्कूल गया,अनुग्रह कन्या प्लस टू स्कूल गया,मां बागेश्वरी इंटर कॉलेज प्रेतशिला गया, टी मॉडल हाई स्कूल गया,महावीर मध्य विद्यालय गया,प्लस टू हरिदास सेमिनरी हाई स्कूल गया, राजकीय कन्या प्लस टू हाई स्कूल रमना गया,इवनिंग कॉलेज रामशिला पहाड़ गया,कामता प्रसाद सिन्हा इंटर कॉलेज गया एवं अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज गया है इन परीक्षा केंद्रों पर कुल ८६५३ परीक्षार्थी परीक्षा देंगे और परीक्षा ड्यूटी में तैनात दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारियों तथा केंद्राधीक्षकों को संबोधित करते हुए अपर समाहर्त्ता श्री राज कुमार सिन्हा ने कहा कि कंपार्टमेंटल परीक्षा को हल्के में ना लेंगे,किसी भी प्रकार की शिथिलता महंगा पड़ सकता है उन्होंने विगत परीक्षाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि इतनी सख़्ती के बावजूद भी एक अभ्यर्थी द्वारा मोबाइल ले जाने की घटना घट चुकी है इसलिए उन्होंने सभी पदाधिकारियों को सभी परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग अच्छी तरह से करने का निर्देश दिया गया हैकिसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की इजाजत नहीं है सभी अधिकारियों को ससमय ड्यूटी पर उपस्थित होने का निदेश दिया गया है अधिकारियों को संबोधित करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चेक करने का आसान तरीका है कि अपने मोबाइल का ब्लूटूथ ऑन कर दें और इसके बाद घूमने के दौरान यदि किसी प्रकार की आवाज आती है तो इसका तात्पर्य है कि उस कमरे में कोई ना कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मौजूद है बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन अंसारी सहित उपिस्थत थे। रिपोर्ट-धीरज गुप्ता

loading...