गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – आर0टी0ई0 के तहत गया जिला में प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में नामांकन हेतु ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों में से आवेदकों को विद्यालय आवंटित करने हेतु 23 अप्रैल 2019 को प्रथम चरण की लॉटरी निकाली जाएगी और इसके बाद रिक्त सीटों पर कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चे द्वितीय चरण की लॉटरी में भाग लेने हेतु 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं इसके लिए विगत वर्ष की भांति स्कूगलिंक एप्प के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक में इस आशय की जानकारी देते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड संसाधन केन्द्रों में आर0टी0ई0 के तहत नामांकन हेतु एक हेल्प डेस्क की स्थापना यथाशीघ्र की जाय,जहां बच्चों के अभिभावकों से आवेदन प्राप्त कर ऑनलाईन करने तथा जानकारी देने हेतु एक कर्मी प्रतिनियोजित होंगें और कई प्रखंडों की उपलब्धि असंतोषजनक रहने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए 30 अप्रैल 2019 तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निदेश दिया गया है उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बालिकाओं का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करायें और इसके लिए प्रखंडाधीन सभी संकुल से बालिकाओं के चयन हेतु संकुल समन्वयकों को निर्देशित करें एवं इसी प्रकार प्रखंडाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को सरकारी अथवा निजी विद्यालयों में आगे की पढ़ाई हेतु बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर नामांकन कराने का निर्देश दिया।जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बेस्ट एप्प के माध्यम से विद्यालयों का निरीक्षण निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पूर्ण करें और निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों का वेतन कटौती करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें एवं यदि कोई शिक्षक किसी एक अकादमिक सत्र में तीन बार अनुपस्थित पाया जाता है तो वैसे शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई चलाने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रतिवेदित करें और समग्र विद्यालय अनुदान की राशि के बेहतर उपयोग हेतु नीति आयोग की निधि पुनेधा ने कई सुझाव दिए और इसबैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मो0 मुस्तफा हुसैन मंसूरी,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत पासवान,कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार तथा आनंद कुमार भी उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...