कांडी(संवाददाता-विवेक चौबे) – प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-खरौंधा में अवस्थित उच्च विद्यालय के अध्यनरत विद्यार्थियों के साथ हो रहा है,घोर अन्याय।बताते चलें कि

अश्विनी झा व मानस कुमार झा ने विद्यार्थियों से अपनी गाड़ी में विद्यार्थियों को धक्का लगाने को कहा।तबतक लंच की घंटी बज चुकी थी।बच्चे अपने अपने कक्षा में जाने लगे।इसपर अश्विनी झा व मानस कुमार झा के द्वारा उक्त विद्यार्थियों को गाड़ी में धक्का न लगाने के गुस्से में बेरहमी से पीटा गया।यह घटना दो दिन पहले की है।इस घटना व घोर अन्याय के पश्चात कांडी थाना में आरोपियों के खिलाफ 9 तारीख को मामला दर्ज कराया गया।किन्तु प्रशाशन ने आरोपियों के गिरफ्तार करने में अक्षम है व आरोपियों को भगाने में सक्षम है। मोदी युग मे प्रशाशन की यह लापरवाही देख विद्यार्थियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विद्यार्थियों ने कहा कि इस प्रकार विद्यालय में घुस कर बच्चों के साथ मारपीट करना किस हद तक सही है।बच्चों के साथ मारपीट के वक्त प्रधानाध्यापक-देवेन्द्र कुमार मेहता गढ़वा मीटिंग में थे।ड्यूटी पीरियड में सहायक शिक्षक-अजित कुमार उपस्थित होने के बाद भी मूकदर्शक बनकर रह गए।विद्यार्थियों ने कहा कि ना ही चाहरदीवारी है ना ही शौचालय। कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण परेशान हैं यहां के लोगों से बचिया।विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों को हटाकर अविलंब 2 शिक्षकों की नियुक्ति की मांग किया। साथ ही विद्यार्थियों ने स्कूल के पीरियड में थानाबल के द्वारा पेट्रोलिंग का मांग किया।साथ ही विद्यार्थियों ने विद्यालय को 10+2 का दर्जा दिलाने जा मांग किया। मांगों के बाद बीडीओ-गुलाम समदानी ने आस्वाशन देते हुए कहा कि सरकार के द्वारा कोई फंड उपलब्ध नहीं है,फिर भी मुखिया फंड से चाहरदीवारी व शौचालय निर्माण करवा दिया जाएगा।।प्रशाशन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर आक्रोशित विद्यार्थियों ने विद्यालय के ठीक सामने की मुख्य सड़क को अपनी साइकिल फेंक कर जाम कर दिया गया ,वहीं दूसरे तरफ अभिभावक व ग्रामीणों ने लकड़ी रख सड़क जाम कर दिया ।बताते चलें कि विद्यार्थियों के द्वारा खूब जोरदार प्रशाशन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए नारेबाजी किए गए।विद्यार्थीओं की यह दिल की पुकार सुनने के बाद किसी का भी हृदय कांप जाने वाली आवाज व नारों के साथ,प्रशासन मुर्दाबाद,मुर्दाबाद जैसी कई शोभनीय व सटीक नारे लगाए गए।विद्यार्थियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम किए ।यदि विद्यार्थियों की मांगें अर्थात आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कि गयी तो विद्यार्थीयों के द्वारा थाना का भी घेराव किया जाएगा।कई घंटों जाम सड़क पर अंचलाधिकारी-मोहम्मद असलम व बीडीओ गुलाम समदानी व बीओ के आने के बाद समझाने बुझाने पर सड़क जाम हटाया गया।मोदी युग मे नाबालिक व अध्यनरत बच्चों के साथ हो रहे अन्याय पर प्रशाशन नहीं इश्तेमाल कर रही है अपने कानून का डंडा।ऐसी कल्पना भी नहीं की गई थी,कोई आशा नहीं था कि बच्चों के उत्पीड़न,अन्याय,गुंडागर्दी जैसे तमाम असभ्य शब्दों पर नकेल कसने पर प्रशाशन इस प्रकार लापरवाही बरतना किस हद तक सही है।मौके पर-विधायक प्रतिनिधि-अजय सिंह,गड़ाखुर्द मुखिया-थाना प्रभारी-विजय कुमार सिंह,गड़ा मुखिया-नीरज सिंह,विजेंद्र यादव,जगदीश यादव,उदय यादव,मुखिया प्रतिनिधि-मनोज कुमार ठाकुर,उत्तम राम,सत्येंद्र नाथ तिवारी(भूतपूर्व शिक्षक),प्रधानाध्यापक-देवेन्द्र कुमार मेहता,शिक्षक-अजित कुमार,अध्यक्ष-मोहन सोनी,अरविंद कुमार मेहता, सहित हजारों की संख्याय में लोग उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...