गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – टीएन बिंधेश्वरी आयुक्त, मगध प्रमंडल गया की अध्यक्षता में गया आयोजना क्षेत्र प्राधिकार की प्रथम बैठक आयुक्त कार्यालय में की गई इसबैठक में उन्होंने बताया कि नवगठित परियोजना प्राधिकार क्षेत्रों के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बिहार भवन उपविधि 2014 को प्रभावी करना है बैठक में भवन एवं लेआउट योजना के नक्शे की स्वीकृति के विषय की चर्चा की गई।अफॉर्डेबल हाउसिंग एंड स्लम रिहैबिलिटेशन एंड रीडेवलपमेंट हाउसिंग पॉलिसी 2017 के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्र को लागू करने के विषय पर भी चर्चा की गई और उन्होंने जिला मुख्यालय शहर का मास्टर प्लान तैयार करने का लक्ष्य एवं अमृत मिशन के अर्बन प्लानर एवं अन्य प्रोफेशनल की सेवा प्राप्त करने की जानकारी ली,एरिया डेवलपमेंट स्कीम एवं जोनल डेवलपमेंट प्लान की भी जानकारी ली।बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिन्हा ने बताया कि बिहार शहरी योजना एवं विकास नियमावली 2014 के नियम 11 के तहत गया योजना क्षेत्र प्राधिकार का गठन नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा किया गया है गया आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के तहत अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया आयोजना प्राधिकार के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह सदस्य सचिव होंगे तथा तत्काल व्यवस्था के तहत अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया का कार्यालय इस प्राधिकार का कार्यालय होगा।गया आयोजना क्षेत्र अधिकार के अध्यक्ष आयुक्त महोदय होंगे एवं उपाध्यक्ष जिलाधिकारी महोदय होंगे। अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने बताया कि आयोजना क्षेत्र प्राधिकार की उप समितियों का गठन आवश्यकता के अनुरूप किया जा सकेगा और उन्होंने बताया कि आयोजना प्राधिकार अपनी कृतियों के संपादन के लिए सरकार की पूर्व स्वीकृति से विशेषज्ञों का परामर्श निश्चित दर पर पारिश्रमिक के भुगतान पर ले सकेगा।आयुक्त महोदय ने जिलाधिकारी गया को निर्देश दिया कि आयोजना प्राधिकार की बैठक लगातार करना सुनिश्चित करें और साथ ही उन्होंने कहा कि प्राधिकार के संचालन के लिए विशेष कार्य एवं उनके अनुरूप योग्यताधारी /पदधारकों को तत्काल प्रतिनियुक्त कर कार्यालय का संचालन कराएं।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर क्षेत्र विकास स्कीम तैयार करवाना एवं विकास योजना के लिए सर्वेक्षण करवाना सुनिश्चित करें मुख्य नगर निवेशक,नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना के उपस्थित सदस्य ने बताया कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित उद्देश्यों एवं प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए प्राधिकार क्षेत्र के विकास योजना तैयार किया जा रहा है, नगर पालिका एवं पंचायत द्वारा उनकी हितों को ध्यान में रखते हुए स्थानिक योजना भी तैयार किया जा रहा है उपयोग के लिए भूमि के जोन का वर्गीकरण, प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिए अलग-अलग मानक तैयार करना, विशिष्ट क्षेत्रों का विकास यथा औद्योगिक,आवासीय, सांस्कृतिक तैयार किया जा रहा है तथा लोक प्रायोजन के लिए भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है आयोजना प्राधिकार अपने क्षेत्र में विकास के लिए वर्गीकृत भूमि पर नियंत्रण रख सकेंगे तथा क्षेत्र विकास योजना के अनुरूप सुनिश्चित करेंगे।हेरिटेज योजना के तहत नगर आयुक्त नगर निगम ने बताया कि वर्तमान में देश के 12 शहरों को इस योजना में सम्मिलित कर कार्य कराया जा रहा है जिसमें गया शहर भी सम्मिलित है गया बोधगया हेरिटेज सिटी के लिए निम्नलिखित परियोजनाओं का चयन कर सिटी लेवल एडवाइजरी एंड मॉनिटरिंग कमिटी से स्वीकृति प्राप्त कर भारत सरकार को भेजी गई है भारत सरकार द्वारा गठित हाई लेवल नेशनल एंपावर्ड कमिटी द्वारा उक्त स्वीकृति परियोजनाओं को अनुमोदित किए जाने के फलस्वरूप भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय हेरिटेज डिविजनल द्वारा प्रोजेक्ट राशि गया नगर निगम को विमुक्त की गई है अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन फॉर अर्बन ट्रांसफॉरमेशन AMRUT योजना के अंतर्गत पार्क निर्माण कराया जा रहा है गया शहर भी अमृत योजना में सम्मिलित है इस योजना के तहत पटना रोड में कंडी नवादा के पहले एक पार्क का निर्माण हेतु योजना स्वीकृत है जिसका प्राक्कलन नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना के द्वारा वित्तीय बिड निष्पादित कर संवेदक नियुक्त किया गया है इसके अतिरिक्त गया के गांधी मैदान पार्क के निर्माण का डीपीआर तैयार कर प्रस्ताव विभाग को भेजी जा चुकी हैं और
स्वच्छ आईकॉनिक प्लेस योजना के तहत बताया गया कि यह योजना केंद्र सरकार की योजना है जिसमें 10 धार्मिक एवं सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण शहरों का चयन किया गया था पुनः वर्ष 2017 -18 में 10 और धार्मिक स्थलों को जोड़ा गया, जिनमें गया तीर्थ भी सम्मिलित किया गया है इस परियोजना में चयनित धार्मिक स्थलों के साफ-सफाई को विश्व मानक के स्तर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाना है इस हेतु धार्मिक स्थलों पर साफ सफाई एवं रखरखाव से संबंधित कार्यों को उत्कृष्ट बनाने हेतु आवश्यक यंत्र- संयंत्र का क्रय,आसपास के भवनों में एकरूपता लाना,पहुंच पथों को यूनिक पैटर्न में बनाया जाना,मूलभूत सुविधा मानक के अनुरूप उपलब्ध कराया जाना है इस कार्य के लिए स्वच्छता एवं पेयजल मंत्रालय भारत सरकार को नोडल एजेंसी बनाया गया है जिसकी बैठक नई दिल्ली में आहूत की गई थी मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना के तहत आयुक्त महोदय ने नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिया कि गया जिला के शहरी क्षेत्रों में कार्य की प्रगति काफी धीमी है कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया,नगर आयुक्त नगर निगम ने कुजापी नाला,नागरा के नाला एवं बॉटम नाला के निर्माण कार्य के संदर्भ में बताया कि तीनों बड़े नाले का पूर्ण निविदा किया जा चुका है आयुक्त महोदय ने निर्देश दिया कि कार्य में प्रगति लाएं एवं आयुक्त महोदय ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि गया शहरी क्षेत्र के सभी चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण एवं बस स्टॉप शेड का निर्माण कराना सुनिश्चित करें और सभी गोलंबरो को रंगाई पुताई कराने का भी निर्देश दिया गया है डीलक्स शौचालय निर्माण के तहत नगर आयुक्त नगर निगम ने बताया कि 18 नए जगह पर डीलक्स शौचालय के निर्माण हेतु एकरारनामा करार कर आदेश दिया गया है ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को आयुक्त महोदय ने निर्देश दिया कि आयोजना प्राधिकार के तहत जो भी सड़क निर्माण किया जाएगा उसकी औसतन चौड़ाई 7 मीटर होनी चाहिए साथ ही सड़क के किनारे किनारे जगह जगह पर पानी निकासी के लिए ड्रेनेज लगवाने का भी सुझाव दिया। इस
बैठक में आयुक्त के सचिव प्रभारी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा, अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता,पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...