गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – आमस प्रखंड को आज खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है आमस प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय श्री अभिषेक सिंह ने शिरकत की है इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित जनप्रतिनिधि, जीविका के टीम एवं सभी समाजसेवी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस गौरवशाली क्षण का हिस्सा बनने के लिए मैं आमस प्रखंड आया हूं मैंने सबसे पहले ओडीएफ होने वाले प्रखंड के बारे में कहा था कि मैं वहां दिनभर अपना समय बिताऊंगा तथा वहां के सभी समस्याओं का निदान करूंगा एवम उन्होंने कहा कि विकास के सभी कार्यों में अन्य प्रखंड के साथ आमस को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान – II में आमस के सर्वाधिक ग्राम थे तथा यहां शत-प्रतिशत उपलब्धि के कारण ही दिल्ली में गया जिला को पुरस्कार प्राप्त हुआ है व्यवहार परिवर्तन करते हुए आमस प्रखंड बिहार में अपने इस गौरव को बनाए रखेगा और टीम जीविका सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए सभी को सराहना की गए और साथ ही वहां उपस्तिथि उप विकास आयुक्त ने पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आमस से मेरा व्यक्तिगत लगाव है तथा मुझे सर्वाधिक खुशी है पंचायतों में मिलने वाले अन्य सुविधाओं प्रस्ताव सरकार के पास प्रस्तुत करेंगे और आमस में निर्मित सभी शौचालय इंसेंटिव भुगतान का निर्देश दिया गया है
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आमस एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...