“आप पार्टी के प्रदेश सयोजक ने किया ऐलान, 2 दिन में चालू  नही हुआ सड़क का काम तो करगे आंदोलन ”
रिपोर्टर – गणेश जायसवाल
बड़वानी/ठीकरी- एक तरफ भाजपा की केंद्र व मध्यप्रदेश सरकार शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का कार्य कर रही है वही गावो को सड़के बनाकर छोटे -छोटे गावो को नगरों से जोड़ने की कोशिश की जा रही है वही बड़वानी जिले की ठीकरी तहसील में फोर लाइन सड़क बनने के बाद नगर के पूर्व एबी रोड़ #गौरव_पंथ योजना की तहत सीमेंट कांकीर्ट की सड़क करोड़ो रुपये की धनराशि से खरगोन बडवानी के सासंद सुभाष पटेल के कई प्रयासों के बाद बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है परन्तु पूर्व में यह रोड़ डामर से ठीक ठाक बना हुआ था जिससे अवागमन में कुछ ही असुविधा थी परन्तु टेंडर के बाद ठेकेदार ने दोनों साइड की सड़क खोद दी करीब 4 माह से समय गुजर गया है परन्तु सड़क के कार्य का श्री गणेश नही हुआ है इस कारण इस सड़क पर कई दुर्घटना हो चुकी है परन्तु अधिकारी आँखे मूंद कर बैठे है शायद किसी बड़ी घटना की राह में है
“व्यापारी एशोशियसन ने किया नगर बन्द का आव्हान”
नगर के व्यापारी अशोशियन ने सड़क की समस्या को लेकर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा की गई अधिकारियों के द्वारा जल्द ही कार्य प्रारंभ होने की बात कही थी परन्तु आज तक कार्य बंद है वही व्यापारी अशोशियन का कहना है कि नगर बन्द कराकर विरोध करगे

“आप पार्टी करेगी आन्दोलन”
नगर की सड़क की समस्या का मामला दिनों दिन तूल पकड़ रहा है वही आम आदमी पार्टी ने जल्द ही सड़क कार्य प्रारंभ नही होता है तो आंदोलन करेगी आप पार्टी के प्रदेश किसान सयोंजक शेलश चौबे ने बताया कि 2-3 दिन में यदि कार्य प्रारंभ नही होता है तो आम आदमी पार्टी आन्दोलन करेगी

“क्या कहते है जिम्मेदार”
1-मेहरुदीन ठेकेदार –
कार्य फिलहाल में चल रहा है 2 दिवस में कार्य बहुत तेजी से प्रारम्भ हो जाएगा और 2 -3 दिवस के भीतर सीसीआरीएम डल जाएगी

loading...