मऊरानीपुर (झाँसी) – नगर में आपूर्ति विभाग में जोरदार मनमर्जी की जा रही है। जिससे नगर के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। और आपूर्ति विभाग का कोई भी काम करवाने के लिये लोगों को काफी परेशानी को झेलना पडता है। इसके बाद भी इस विभाग से कार्य कराना काफी टेडी खीर को बतलाता है। कारण कि इस विभाग में जो भी अफसर एवं कर्मचारी ऑफिस में होते है। वह सभी सरकार का पैसा लेकर मौजमस्ती छानते हुये देखे जाते है। जिससे नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। क्योकि जो कार्य कराना है। उसके लिये विभाग के सैकडों चक्कर लगाने पडते है इसके बाद भी निश्चित नही होता है कि विभाग के निरीक्षक एवं कर्मचारियों के द्वारा कोई कार्य हो गया हो। लोगों को उल्टे पाँव लौटना पडता है। एक कार्य के लिये सैकडों बार ऑफिस पर जाना पडता है। जब कोई कार्य हो पाता है। लेकिन इस ओर किसी भी अफसर का ध्यान आकृष्ट नही हो रहा है कि आखिर में आपूर्ति विभाग में इतनी अधिक धाधंली क्यों हो रही है। इसका कारण लोगो को समझ में नही आ रहा है और नगर में धाधंली बराबर देखी जा रही है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी युक्त कार्य कराने में परेशान होना पडता है। उसके बाद भी निश्चित नही होता है कि कार्य हो भी रहा कि नही हो रहा है। इसके चलते आपूर्ति विभाग की मौज- मस्ती के चलते पूरा विभाग मौज मस्ती काटने में बना हुआ है। और विभाग से नगरवासियों के कार्यो में आ जाती है बाधायें। इस प्रकार की गहन समस्या से नगरवासियों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान गम्भीरता से आकृष्ट कराया है। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।updated by gaurav gupta

loading...