गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट आकांक्षी जिला की समीक्षा बैठक की गई है और उन्होंने बताया कि भारत सरकार की तरफ से एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट को विशेष रुप से मॉनिटरिंग किया जा रहा है एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट में खासकर स्वास्थ्य,पोषण एवं शिक्षा काफी महत्वपूर्ण है।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभागों के पास अपना अपना एक्शन प्लान कार्य योजना होना चाहिए और एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट के तहत स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि प्रथम तिमाही में गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन पंजीकरण पर विशेष तौर पर ध्यान दें और सभी गर्भवती महिलाओं का चार एएनसी प्रसव पूर्व जांच या चार से अधिक प्रसव पूर्व जांच किया जाए एवम गर्भवती महिलाओं को प्रसव तक 180 आई.एफ.ए. टेबलेट खिलाया जाएं और टेबलेट खिलाने का जिम्मा आशा कार्यकर्ताओं का है आशा के सहायक इसकी लगातार पर्यवेक्षण करते रहें। प्राइवेट संस्थान से भी इंस्टिट्यूशन डिलीवरी संस्थागत प्रसव का रिपोर्ट लिया जाए और लाइव बर्थ सभी बच्चों का वजन एवं एक घंटे के अंदर दूध पिलाए जाने का आंकड़ा प्राप्त किया जाए और उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी सरकारी विद्यालयों में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था संबंधित विभागों से बात कर जल्द से जल्द कराएं। एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट के कार्य में तेजी लाने के संबंध में सहायक समाहर्ता एवं यूनिसेफ की टीम मिलकर फील्ड में जाकर जांच करें और जो कमियां मिले उसे दूर करें।इसके उपरांत जिलाधिकारी ने सप्ताहिक बैठक की समीक्षा की जिसके तहत लोक शिकायत के अनुमंडल स्तर पर सुनवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया। ग्रामीण कार्य एवं राजस्व के मामले जितने लंबित हैं उसे जल्द से जल्द अनुपालन करने का निर्देश दिया है शौचालय निर्माण घर का सम्मान के तहत जिलाधिकारी ने सभी पंचायतों में शौचालय बनवाने में तेजी लाने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी फील्ड में जाकर ग्रामीणों को प्रोत्साहित करें और शौचालय बनवाने को प्रेरित करें और साथ ही शौचालय की लगातार इंट्री प्रविष्टि भी कराते रहें।कुशल युवा कार्यक्रम के लिए उन्होंने बताया कि सभी सेंटरों पर स्टूडेंट का इनरोलमेंट करवाते रहें और हर घर नल का जल के लिए उन्होंने बताया कि जिन पंचायतों में कार्य अधूरा है उनमें तेजी लाएं एवं जो व्यक्ति नल जल के कार्य में बाधा पहुंचाते हैं वैसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएं और उन्होंने बिजली विभाग को सारे स्वास्थ्य सब सेंटर,सभी सरकारी विद्यालयों,सभी पंचायत सरकार भवन,सभी एसएफसी गोदाम एवं सभी सरकारी कार्यालयों में बिजली कनेक्शन करवाने एवं मीटर लगवाने का निर्देश दिया गया है जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर सर्वे कराकर सुखाड़ की स्थिति से अवगत कराएं और उन्होंने एल.ए.ई.ओ-1 स्थानीय क्षेत्र अभियांत्रिकी संगठन को निर्देश दिया कि जिन विभागों से भवन का ऐस्टीमेट प्राक्कलन नहीं आया है,उनका ऐस्टीमेट जल्द से जल्द तैयार करें और भवन निर्माण ऐस्टीमेट तैयार करने में धीमी प्रगति रहने के कारण कार्यपालक अभियंता,एल ए ई ओ-1 से स्पष्टीकरण पूछते हुए अगले आदेश तक वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिलाधिकारी ने उनके लिए 5 दिनों के अंदर संबंधित भवनों का प्राक्कलन तैयार कर लेने के लिए अंतिम समय सीमा निर्धारित की।updated by gaurav gupta

loading...