गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – बिहार सरकार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के युवक/युवतियों को इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राईविंग एण्ड ट्रेफिक रिसर्च,औरंगाबाद से वाहन चालन ड्राईविंग में निःशुल्क प्रशिक्षण कराकर रोजगार के लायक बनाने की मुहिम चलाई जा रही है इसके तहत इच्छुक व्यक्तियों को लाईट मोटर वेहिकल प्राईवेट एण्ड कॉमर्शियल तथा हैवी मोटर वेहिकल के चालन से संबंधित चार प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का प्रावधान किया गया है जो जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी,गया नूपुर द्वारा बताया गया कि अल्पसंख्यक समुदाय के वैसे युवक/युवतियाँ/महिलाएँ/पुरूष जो 18 से 45 वर्ष के हों तथा जिनकी वार्षिक आय 4.50 लाख साढ़े चार लाख रूपये से अधिक न हो,इस कार्यक्रम के तहत आवेदन कर प्रशिक्षण का लाभ उठा सकते हैं और उन्होंने यह भी बताया कि उक्त संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यार्थियों को विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के अन्तर्गत ऋण देने में प्राथमिकता भी दी जायेगी और विभाग की इस महत्वाकांक्षी पहल के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए संस्थान के प्रतिनिधियों के साथ जिले में ओरिएंटेशन कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं जिससे ताकि उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी जा सके और इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी एवं आवश्यक सहयोग हेतु समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय,गया से संम्पर्क कर सकतें हैं।updated by gaurav gupta

loading...