गया (बिहार) समाहरणालय गया (जिला जनसंपर्क शाखा) वित्तीय वर्ष २०१८-१९के लिए अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक/मेरिट-कम-मेंस छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त संस्थान/स्कूल में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राएं जिन्होंने विगत अंतिम परीक्षा में कक्षा १ को छोड़कर कम से कम ५०% अंक प्राप्त किए हो और ऐसे ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है भारत सरकार के नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत नवीन/नवीकरण दोनों कैटेगिरी में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि ३० सितंबर २०१८ तक निर्धारित है जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी,गया द्वारा बताया गया कि इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है जिसके तहत क्रमशः शिक्षण संस्थान जिला एवं राज्य स्तर पर ऑनलाइन स्क्रूटनी के उपरांत सही आवेदनों को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार को अग्रसारित कर दिया जाता है जहां से डीबीटी के माध्यम से सीधे छात्र/ छात्राओं के आधार लिंक बैंक खाता में किया जाता है इस छात्रवृति योजना में संबंधित अहर्ताएं,शर्ते एवं महत्वपूर्ण जानकारियां अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की वेबसाइट एवं भारत सरकार की वेबसाइट पोर्टल पर देखी जा सकती है तथा इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय गया से संपर्क किया जा सकता है।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...