समस्तीपुर – मिथिला दुग्ध उत्पादन सहकारिता संघ लिमिटेड समस्तीपुर द्वारा पोषक सुधा दुग्ध चूर्ण संबंधित उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

समस्तीपुर डेयरी परिसर के सभा कक्ष में किया गया जिसमें तीनों जिलों दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर के डी.पी.ओ एवं सी.डी.पी.ओ ने भाग लिया । जिसमें काँ काँम्फेड के प्रतिनिधि सुमन कुमार एवं आई.सी.डी.एस के प्रतिनिधि अनुश्रवण पदाधिकारी भी उपस्थित थे । अतिथियों का स्वागत करते हुए दुग्ध संघ के प्रबन्ध निदेशक डी.के श्रीवास्तव ने मिथिला दुग्ध संघ के बारे में विस्तारपूर्वक पोषक सुधा दुग्ध चूर्ण ट्यून बच्चों के शरीर को तंदुरुस्त और दिमाग को तेज बनाकर कुपोषण मुक्त बिहार बनाने के उद्देश्य के तहत मिथिला दुग्ध संघ के बारे में विस्तारपूर्वक पोषक सुधा दुग्ध चूर्ण बच्चों और शरीर को तंदुरुस्त और दिमाग को तेज बनाकर कुपोषण मुक्त बिहार बनाने के उद्देश्य के तहत बिहार सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पोषक सुधा आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से दूर देहात के गांव में गर्भवती महिला प्रसूति महिला एवं बच्चों को मिलेगा । बिहार सरकार द्वारा काँम्फेड के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ वर्धक पोशाक सुधा की आपूर्ति करना एक सराहनीय कदम है सभा को कॉम्फेड के प्रतिनिधि सुमन कुमार ने बताया कि पोषक सुधा बिल्कुल स्वच्छ एवं गुणवत्ता युक्त दुग्धचूर्ण है आज तीनों जिलों के परियोजना पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के प्रशिक्षण में पोषक सुधा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया किस प्रकार से गर्भवती महिला प्रसूति महिला एवं बच्चों को दिया जाएगा आई. सी .डी .एस के अनुश्रवण पदाधिकारी ने कहा कि सुधा बिहार का गौरव है इसके माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों को कुपोषण से दूर रखने में मदद मिलेगा । सभा का संचालन संघ के लेखा प्रबंधक रत्नेश्वर झा ने सभा का संचालन किया इस सभा संध के अध्यक्ष उमेश राय एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे । मिथिला दुग्ध संध लगातार गुणवत्ता स्वच्छ दुग्ध उत्पादन में पूरे देश में नाम हो रहा है । महासंघ के स्थापना दिवस पर सबसे ज्यादा यू.एच.टी दूध की आपूर्ति करने का पुरस्कार भी प्राप्त किया है । इस मौके पर समस्तीपुर सुधा डेयरी के प्रबंधन निदेशक डी.के श्रीवास्तव ने भी मीडिया को पूर्ण रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मिलने वाले पोषक सुधा दूध के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया है वहीं इस कार्यक्रम में सुधा डेयरी के तमाम कर्मी सहित अरविंद कुमार भी मौजूद थे। रिपोर्ट- गोपाल प्रसाद, updated by gaurav gupta

loading...