मऊरानीपुर (झाँसी) – नगर के मुहल्ला नेहरुनगर (बगा) स्थित माँ गायत्री विधा मन्दिर में प्रधानाचार्य डॉ. जी. डी. भार्गव की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें बच्चों के लिये अभिभावकों को सन्देश दिया गया। कि पेरेन्टिंग एवं मैजिक वर्तमान में अधिक और अधिक चुनौती भरा कार्य होता जा रहा है। क्योंकि एक ओर जहाँ अभिभावकां के पास सामान्यतः समय की कमी है वही दूसरी ओर बच्चे भी इन्टरनेट और स्मार्टफोन के चलते ओवर एक्सपोज्ड हो रहे है। उनका ध्यान भी बँट रहा है। इन कारणों से बच्चों के व्यवहार और आचरण में कई दिक्कतें देखने में आती है। जब अभिभावक पारम्परिक ढंग से बच्चों का लालन -पालन करते है तो वे ढंग प्रभावी नही हो रहा है। अभिभावक भी असमंजस में है कि आखिर कैसे वे बच्चों की परवरिश करें और उन्हें अच्छे संस्कार दें। चमक के रुप में एक अभिभावक विषय को लेकर एक चर्चा की गयी है। जिसमें अनुभवी व वरिष्ठ लोगों के माध्यम से यह जाना कि अभिभावकों का बच्चों के प्रति क्या पेरेंन्टिंग व मैजिक का तरीका है। इसको जानने के बाद उन्होने अभिभावकों द्धारा पेरेन्टिंग व मैजिक के अपनाये गये ढंग में कमियों से रुबरु कराया और पेरेन्टिंग व मैजिक के सही तरीकों को स्पष्ट किया । जिसमें मुख्य बात यह है कि केवल कडे अनुशासन से बच्चों को नही सुधारा जा सकता है। अनुशासन और स्नेह दोनों ही समान रुप से जरुरी है और दोनों के माध्यम से ही बच्चों के व्यवहार और आचरण में व्यापक परिवर्तन लाया जा सकता है न केवल कडा अनुशासन ही । उन्होने इस बात पर भी बल दिया कि अभिभावक अपने बच्चों को जो सबसे अच्छा गिफ्ट दे सकते हे वह उनका समय है पैसा या खिलौने नही। इस मौके पर विधालय स्टाफ मौजूद रहा। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta

loading...