बेगूसराय– जी आर मिशन स्कूल बेगुसराय में पोषण माह हर घर त्योहार के अंतर्गत स्कूल के क्षात्र ओर क्षत्राओ को पिरामल फाउंडेशन के बी टी ओ मोहहम्मद वकील और आकाश कुमार सिद्धान्त द्वारा स्कूली बच्चो के बीच हाथ धोने के सही तरिके के बारे में बताया गया की किस तरह छः चरण से हाथ धोने बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता है।
हाथ धोने के इस तरीके को बच्चो से आदत में सुमार करने को कहा गया साथ ही उन्हें कहा गया कि ये तरीका वे अपने घर के हर सददस्यो को सिखावे और उनसे कहे कि वे शौच से आने के बाद ,खाना बंनाने से पहले और खाना खाने से पहले निश्चित ही इस तरीके से हाथ धोये।

डायरिया ओर विभिन्न संक्रामक बीमारियों से बचे।
बच्चो से कहा गया कि अगर जिंदगी के रेश में आगे निकलना है तो हमेशा भोजन सन्तुलित करे ।
सात रंग के भोज्य सामग्री में से कम से कम पांच रंग अपने प्रतिदिन के भोजन में शामिल करें और कुपोषण से दूर रहे।
उन्हें जानकारी दी गई कि किस तरह अगर हम कुपोषण के शिकार हो गये तो हमे जिंदगी में क्या क्या परेशानी होगी।
छात्र ओर छत्राओं को रक्ताल्पता के बारे में बताया गया ।सरकार द्वारा दी जा रही आयरण कि गोली के बारे में जानकारी दी गई ।
आज बच्चो द्वारा चित्रकृतियों के द्वारा सन्तुलित आहार का पर्दशनी भी किया गया ।
साथ ही शिक्षकों और छात्र छत्राओं द्वारा अपने समाज को कुपोषण मुक्त करने की शपथ भी ली गई।
इस अवसर पे विद्यालय के प्रधानाद्यापक मोहम्मद अशरफ हुसेन ,पंकज कुमार, मधुशुदन कुमार ,कुमारी वर्षा सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता

loading...