गया- गया के गया कॉलेजगया के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा प्रोफेसर वकार अहमद के खिलाफ काॅलेज को बंद कराया और खूब नारेबाजी की और विद्यार्थियों का जत्था महाविद्यालय के प्रत्येक विभाग प्रोफ़ेसर के हटाने की मांग की हैं साथ ही अंग्रेजी विभाग के समक्ष खड़े होकर धरना प्रदर्शन किया।लेकिन कॉलेज प्रशासन के द्वारा विद्यार्थियों की बात को नजर अंदाज़ की और केस में फसाने की भी धमकी दी है इसे देख छात्र-छात्राओं का गुस्सा भड़क गया और सभी महाविद्यालय से निकल शहर के वरीय पुलिस अधीक्षक के आवास पर जाकर इंसाफ की मांग की है वरीय पुलिस पदाधिकारीयों ने सभी को आश्वासन दिया कि पीड़ित छात्रा को न्याय मिलेगा जल्द से जल्द वकार अहमद की गिरफ्तारी होगी और पुलिस लगातार इसके लिए छापेमारी कर रही है लेकिन प्रोफ़ेसर फरार है छात्रों ने कहा कि घटना को २४ घंटे हो गये पर अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कोई भी ठोस कदम नही उठाया गया है ऐसा लगने लगा हैं कि काॅलेज प्रशासन और विश्वविद्यालयप्रशासन आरोपी प्रोफ़ेसर को बचाने का प्रयास कर रही है छात्र -छात्राओं ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधान मंत्री के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा दिया जाता है लेकिन शिक्षा के इस मन्दिर में एक बेटी को इन्साफ नही मिल रहा है जबकि सारे सुबूत पीडिता के साथ हुए ज्यादती बयान कर रहे हैं जब शिक्षा के पुजारी से ही बेटियों को खतरा हो जाएगा तो आखिर बेटियाँ कहाँ पढने जायेंगी और काॅलेज प्रशासन अगर न्याय के लिए लड़ाई लड रहे छात्रो पर केस करटी हैं तो यह साबित हो जायेगा कि वकार के साथ साथ काॅलेज प्रशासन भी दोषी हैं छात्रों का गुस्सा देख ऐसा लग रहा था की अगर दोषियों को सजा नही मिलेगा तो आन्दोलन और भी तीव्र होगा और इस मौके पर गया काॅलेज महासचिव विदुषी कुमारी, काउन्सिल मेम्बर आदि मौजूद थे। धीरज गुप्ता की रिपोर्ट updated gaurav gupta

loading...