मऊरानीपुर (झाँसी) – नगर मऊरानीपुर में मुहल्ला गाँधीगंज स्थित गडधुरिया मन्दिर में भगवान के दिये हुये सपने को साकार कर रहे कथा वाचक पं. राजा कृष्ण शास्त्री के द्वारा उनको कथा सुनायी जा रही है। कथा वाचक पं. राजा कृष्ण शास्त्री ने अपनी कथा के दौरान अपने वक्तव्व में बताया कि हमारे द्वारा अपने गडधुरिया मन्दिर में जो संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञानयज्ञ किया जा रहा है। ये गडधुरिया भगवान का दिया हुआ सपना है जिसे सभी लोगों के सहयोग और गडधुरिया भगवान के आशीर्वाद से धार्मिक कार्यक्रम निश्चित हुआ जिसमें 20 नवम्बर से 26 नवम्बर का कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है। जिसमें 20 नवम्बर को भव्य जल यात्रा भी निकाली गयी थी। इसी के चलते 20 नवम्बर से आज 26 नवम्बर तक ये धार्मिक कार्यक्रम होगा। इसी के चलते संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञानयज्ञ के गोबर्धन कार्यक्रम , विवाह कार्यक्रम आदि जैसे कार्यक्रम के अंश भी कथा वाचक द्वारा बताये गये । कथा सुनने के लिये महिलाओं की भी मन्दिर परिसर में सैकडों की भीड देखी जा रही है। इतना ही नही कथा 2 बजे से 6 बजे तक सुनने के लिये लोगों की काफी भीड एकत्र देखने को मिलती है। यह कथा वाचक पं. राजा कृष्ण शास्त्री के अपने प्रथम संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञानयत्र की कथा है। जो वह अपने मन्दिर में गडधुरिया जी के आशीर्वाद से उन्हें करने का अवसर मिला। इसी के चलते अपनी कम उम्र में इतना ज्ञान प्राप्त करने के साथ ही अपने परिवार का नाम रोशन कर रहे शास्त्री जी की कथा को सुनने के लिये काफी महिलाओं में उमंग देखी जा रही है। इनकी कथा सुनने के लिये दूर दूर से लोग कथा में शामिल हो रहे है। और अपनी उपस्थिति देकर धार्मिक कार्यक्रम का आनन्द ले रहे है। इसी के चलते गडधुरिया मन्दिर के साथ मुहल्ला गाँधीगंज में धार्मिक माहौल बना हुआ है। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta

loading...